भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती उल्लास पूर्वक मनाई इस दौरान सभी कार्यकर्ता टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित के इसके बाद सभी ने रामधन गाकर बापू को नमन किया ।
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाई और उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित के इस दौरान डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि दोनों महापुरुषों की जयंती पर मैं सभी से आहवान करता हूं कि उनके बताए हुए मार्गों पर चलने का कार्य करें।