नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती

 नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल सुसुवाही मे 2अक्टूबर 2023 को महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमे स्वच्छता अभियान के तहत सुबह सभी अध्यापक -अध्यपिकाये, प्रबंधन समिति सदस्य, एवं छात्रों ने विद्यालय मे स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय परिसर के आस -पास के क्षेत्रो मे साफ -सफाई कर जागरूक किया. तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक राजेश राय,प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष. प्रवीण राय ने बच्चों को इन महापुरुषों के जीवन मूल्यों के बारे मे बताया। इस अवसर पर गाँधी जी, एवं शास्त्री जी पर भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम मे प्रबंधन समिति द्वारा उन बच्चों को सम्मानित भी किया गया जिन्होंने काशी सांसद संस्कृतिक महोत्सव मे न्याय पंचायत स्तर,ब्लॉक स्तर, एवं जिला स्तर पर विद्यालय को प्रथम स्थान दिलाया औऱ प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम मे बच्चो ने भजन गाये। कार्यक्रम का संचालन अंजू सिंह के द्वारा किया गया. तथा धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक ए. के. वर्मा द्वारा किया गया.

Post a Comment

Previous Post Next Post