प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों का 60 हजार करोड़ रूपये हड़पने वाली शाइन सिटी कंपनी की वाराणसी में लगभग सौ करोड़ रूपये की जमीन जब्त कर ली हैं ED ने गुरुवार को शाइन सिटी प्रापर्टीज लिमिटेड एवं उसकी अन्य सहयोगी कंपनियों की 17.92 करोड़ की संपत्तियों को अस्थाई रूप से जब्त कर लिया। ये संपत्तियां वाराणसी जिले की राजातालाब तहसील में कुल 10.27 हेक्टेयर भूमि के रूप में हैं, जिनमें 47 भूखंड बनाए गए हैं। इस मामले में अब तक कंपनी और उसके निदेशकों को मिलाकर कुल 128.54 करोड़ की संपत्तियां जब्त हो चुकी हैं।
यह कार्रवाई प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है। ईडी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कंपनी के विरुद्ध मुकदमों के आधार पर जांच शुरू की थी। इस प्रकरण में ईडी पहले भी 110.62 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इनमें अधिकतर संपत्ति लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कौशांबी समेत दर्जन भर जिलों में थीं। कंपनी के एमडी राशिद नसीम, निदेशक आसिफ नसीम, अमिताभ कुमार श्रीवास्त और मीरा श्रीवास्तव आदि अधिकारियों के नाम पर भी संपत्तियां थीं।