वाराणसी में महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबु आसिम आजमी के करीबी विनायक ग्रुप के दफ्तरों पर आयकर विभाग के अधिकारियों की जांच पड़ताल हुई। वाराणसी के मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा के तीसरे तल पर विनायक निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में लखनऊ से आए आयकर विभाग के बेनामी संपत्ति विंग के आधा दर्जन अधिकारियो ने छानबीन की।
विनायक ग्रुप के डॉक्यूमेंट्स, बिल, वाउचर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियो ने खंगाला। ग्रुप के कार्यालय के कंप्यूटर और फाइलों की भी छानबीन हुई। ग्रुप के डायरेक्टर्स को कंपनी के अधिकारियों ने तलब किया , रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट का सोर्स आईटी के बेनामी संपत्ति विंग के अधिकारियो ने जांचा।
वाराणसी के अलावा मुंबई और दिल्ली में भी अबू आसिम आजमी के करीबियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड पड़ी। सूत्रों की मानें तो जांच पड़ताल की कार्रवाई देर तक चलने की उम्मीद है। विभिन्न संपत्तियों में निवेश का स्रोत आयकर अधिकारी तलाश रहे ।