नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर लंका क्षेत्र को किया गया अतिक्रमण मुक्त

वाराणसी में लगे अतिक्रमण को लेकर नगर निगम पूरे अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है इसी क्रम में वाराणसी के लंका क्षेत्र में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसको लेकर सड़क पर लगाए गए सभी दुकानों को नगर निगम ने हिदायत देते हुए खाली करने की बात कही तो वहीं कुछ दुकानों को तुरंत हटाते हुए उन्हें नोटिस दिया गया कि आगे से अगर वह दुकान लगाते हैं तो उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को हटाया तो वहीं कुछ दुकानों के समान को भी जप्त कर लिया। 

नगर निगम के अतिक्रमण निरीक्षक  अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों द्वारा शिकायत मिली थी जिसको ध्यान में रखते हुए आज बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और आसपास सड़क पर लगे सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि आगे से अगर वह दुकान लगाते पाए गए तो उनके ऊपर बड़ी विधिक कार्रवाई करते हुए उनके सामान को भी जप्त कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post