हमास के समर्थन में मुस्लिम समुदाय के विरोध के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट

 फिलिस्तीन और हमास के समर्थन में मुस्लिम समुदाय के देशव्यापी विरोध के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। शुक्रवार की शाम पुलिस अधिकारियों ने शहर में पैदल गश्त किया। और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।  वही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है । 

यहां काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। ताकि कोई अप्रिय घटना ना घट सके। पुलिस प्रशासन ने पैदल गश्त करते हुए सभी से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की साथ ही अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। 

पैदल गश्त में सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, यातायात निरीक्षक उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष दशाश्वमेध बैद्यनाथ सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post