आज पूरी दुनिया इंटरनेट एडिक्शन से परेशान है लगभग 8% विश्व की जनसंख्या इंटरनेट एडिक्शन चपेट में है भारत भी इससे अछूता नहीं है। युवा सबसे अधिक इंटरनेट एडिक्शन के गिरफ्त में आ रहे हैं। इंटरनेट एडिक्शन से अनेक शारीरिक एवं मानसिक समस्याएं हो रही है। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है जबकि आम लोग अपने कार्य में ध्यान लगाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर 12 अक्टूबर को इंटरनेट एडिक्शन एवं मानसिक स्वास्थ्य विषयक एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है उक्त बातें राष्ट्रीय सेमिनार के वरिष्ठ संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष नई सुबह संस्था के डॉ अजय तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।
राष्ट्रीय सेमिनार के कन्वेनर डॉ वेद प्रकाश मनोविज्ञान विभाग, वसंता कॉलेज फॉर वूमेन व गरिमा गुप्ता मनोविज्ञान विभाग, आर्य महिला पीजी कॉलेज ने बताया कि इस सेमिनार में इंटरनेट एडिक्शन एवं मानसिक स्वास्थ्य पर दो दर्जन से अधिक पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें इंटरनेट एडिक्शन के कारण, प्रभाव एवं बचाव के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया जाएगा
Tags
Trending