नागरी नाटक मण्डली में चल रहे पांच दिवसीय अश्विन नाट्य महोत्सव के चौथे दिन श्री कृष्णजी वारी नृत्य नाटिका का मंचन हुआ । पटकथा डॉक्टर अनुराधा बनर्जी, नृत्य निर्देशन एवं परिकल्पना राहुल मुखर्जी का रहा।
सात पात्रों ने मिलकर श्री कृष्ण राधिका सहित अन्य भूमिका निभाया। इस नाटक में राधा कृष्ण के अगाध प्रेम की उपासना को सुंदर ढंग से दर्शाया गया । इस मंचन को देखकर दर्शक भाव विभोर हो उठे।
Tags
Trending