आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट काउंसिलिंग सर्विसेज की ओर से आयोजित मेंटल वेलनेस वीक का उद्घाटन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया।IIT-BHU में टेक्नोक्रेट्स को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आपका एनर्जी लेवल काफी हाई है। इस डिजिटल युग में बुक रीडिंग सर्किल तैयार करना काफी बेहतर कदम है। वेलनेस के लिए यह जरूरी है। मैं इस वेलनेस वीक को बधाई देती हूं।
आज टेली मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूशन की जरूरत है। भारत सरकार ने 24×7 टेली-मेंटल हेल्थ सेवा लांच की है। 900 ट्रेंड टेली काउंसलर तैयार किए गए हैं। इस सेवा को टेली मानस कहा गया है। सभी टेली कॉलर फ्री ऑफ कॉस्ट मेंटल हेल्थ पर छात्रों की काउंसलिंग कर रहे हैं। 3 लाख से ज्यादा छात्रों को इसका फायदा दिया गया है। भारत की 20 अलग अलग भाषाओं में 3000 हजार कॉल डेली अटेंड किए जाते हैं।उन्होंने कहा पिछली सरकारें स्टूडेंट्स के मेंटल वेलनेस को लेकर क्या किया। हमने बड़ा कदम उठाया है।
लाखों साल में भारतीय सभ्यता का विकास हुआ। भारत के परिप्रेक्ष्य में मेंटल वेलनेस काफी जरूरी मुद्दा है। इस दौरान प्रश्नोत्तरी का भी दौर चला जिसमें छात्र-छात्राओं ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कई सवाल किए जिनका उन्होंने विद्यार्थियों को उत्तर दिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया इसके साथ ही उन्होंने दीप प्रज्वलित किया वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत संस्थान की ओर से उन्हें अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।