पांडेयपुर प्रेमचंद नगर कॉलोनी में महिला से चेन स्नेचिंग मामले का 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पांडेपुर लालपुर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर चेन स्नेचिंग मामले का खुलासा किया। चेन स्नेचिंग और लूट करने वाले तीन अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्त शहर से बाहर भागने की फिराक में थे । 

पुलिस टीम ने चेन स्नेचिंग में शामिल तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से पीली धातु, घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस एक्सल ट्रेन के दो टिकट और ढाई सौ रुपए नगद बरामद किया है। पकड़े गए तीनों अभियुक्त केराकत जिला जौनपुर के निवासी हैं। आपको बता दे कि विगत दिनों प्रेमचंद नगर कॉलोनी में तीनों शातिर ने एक बुजुर्ग महिला की चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए थे। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने तीनों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post