बीएचयू द्रव्य गुण विभाग के उद्यान से चंदन के तीन पेड़ हुए चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बीएचयू परिसर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं बावजूद इसके आयुर्वेद संकाय के द्रव्यगुण विभाग स्थित उद्यान से चंदन के तीन पेड़ काटकर चोर बाहर ले भागे। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं। सुरक्षाकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। मामला सार्वजनिक होने के बाद इस बारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस और चीफ प्राक्टर सहित प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने मौके की तहकीकात की। अब प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम और विभाग के लोगों द्वारा चोरों की पहचान कराई जा रही हैं। विश्वविद्यालय की ओर से दी गयी लिखित शिकायत के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर चौकीदार ने कंट्रोल रूम को जानकारी दी कि विभाग के 3 बेशकीमती पेड़ गायब हो गए है और मौके पर उनकी लकड़ियां भी नहीं है। इस शिकायत के बाद प्रोक्टरोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद इसकी लिखित शिकायत लंका पुलिस से की। 

द्रव्यगुण विभाग के सामने सुरक्षा के लिहाज से हर शाम बैरियर लगा दिया जाता है और पीछे की बाउंड्री के पास ही कुलपति आवास और मालवीय भवन भी है। विश्वविद्यालय परिसर में द्रव्यगुण विभाग में बने उद्यान में चंदन के पेड़ के साथ ही औषधीय पेड़-पौधे हैं। इस पूरे मामले में द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर टी.राम ने कहा है यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं। तीन चोर चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखें गये हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को प्राक्टोरियल बोर्ड से शिकायत कर दी गई हैं उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि चोरों को पकड़ा जाये और कड़ी कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post