महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वीरांगना एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की हुई मांग

महारानी लक्ष्मी बाई की 188 जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को भदैनी स्थित वीरांगना की जन्मस्थली पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र, सीपी जैन एवं नंदलाल बाजोरिया शिक्षा निकेतन की प्रधानाचार्य पूजा कश्यप ने  वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वीरांगना के नाम पर ट्रेन चलाने की मांग की है।  
रामयश मिश्रा ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा 3000 नई ट्रेन चलाने  की योजना बनाई जा रही है। हम लोग यही मांग करते हैं उसमें से एक ट्रेन वीरांगना के नाम पर हो। रामयश मिश्रा ने कहा कि अगर सरकार नई ट्रेन नहीं चला सके तो महारानी के जन्मस्थली वाराणसी से उनके शहीदस्थली ग्वालियर तक जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन का नाम ही वीरांगना एक्सप्रेस कर दे ।   इस अवसर पर नंदलाल बाजोरिया शिक्षा निकेतन की छात्राओं द्वारा पीतल का अखंड दीप महारानी लक्ष्मीबाई की स्मृति में समर्पित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post