लमही में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने की शिरकत

जिलाधिकारी एस राजलिंगम लमही में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुंशी प्रेमचंद के स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद के निवास स्थान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद, जिला नगरीय विकास अभिकरण, स्वास्थ सहित अन्य सभी ने कैम्प लगाया है। इस कैम्प में सभी सम्बन्धित विभाग द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं के लाभार्थियों को संतृप्त किये जाने का सत्यापन करने के साथ अन्य छूटे पात्र लोगों की पहचान करके उनका रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कैम्प में सभी विभागों द्वारा संतृप्तीकरण का कार्य किया जा रहा है।

यदि कोई पात्र व्यक्ति अगर छूटा हो तो इस कैम्प में आकर योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीकरण करा सकता है। एलईडी वैन के द्वारा प्रधानमंत्री की प्रेरणा से शुरू हुई संकल्प यात्रा की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जा रही है। यह एलईडी वैन एक दिन में दो वार्डों में जायेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन में दो ग्राम पंचायतों में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे और प्रधानमंत्री का संदेश लोगों तक पहुंचाया जायेगा।जिलाधिकारी ने , मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त व क्षेत्र के पार्षद संग मुंशी प्रेमचंद के स्मारक पर माल्यार्पण किया तथा उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तकों का संग्रह,प्रयोग की गयी वस्तुएं रेडियो, लालटेन आदि देखा। इसके पश्चात् लाइब्रेरी भवन देखा जो प्रयोग में नहीं है इसे मेन्टेन करने तथा साफ सफाई व परिसर में गार्डेनिंग कराने का भी के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया। 

उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की जीवनी पर एक आडियो विज़ुअल तैयार कराने की बात कही जिससे लोगों को उनके बारे में जानकारी हो और उनका जीवन एक प्रेरणा श्रोत बने।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने क्विज़ प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किया तथा निपुण बच्चों को भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र , पीएम स्वनिधि योजना के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post