पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में हड़ताल पर जाने हेतु कर्मियों ने भरा सहमति पत्र

पुरानी पेंशन बहाली हेतु हड़ताल पर जाने के लिए पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (एनजेसीए) के अंतर्गत सहमति पत्र भरवाने के लिए समस्त विभागों के कर्मचारियों ने कोषागार कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए । सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 नवम्बर को सिंचाई विभाग में  सभी विभागों के कर्मचारी सहमति पत्र भरेगे तथा पूर्व में सभी ब्लाक व तहसील स्तर पर कर्मचारियों द्वारा भरे गए सभी सहमति पत्र भी जमा किए जायेंगे। 

इसके साथ ही कोषागार कार्यालय के समक्ष भी सहमति पत्र भरे गए। जो  प्रदेश स्तर पर प्रांतीय अध्यक्ष ई हरि किशोर तिवारी एवं महामंत्री शिवबरन यादव राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश को प्राप्त कराए जाएंगे जहां प्रदेश स्तर के सभी विभागो के सहमत पत्र भरे जाने के आधार पर केंद्रीय कर्मचारी, रेलवे के साथ बैठक कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जाएगा। आज की बैठक मे ये जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष शशिकान्त श्रीवास्तव व जिला मंत्री श्यामराज यादव ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है की सहमति पत्र समय अंतर्गत भरवाने के उपरांत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को सुरक्षित किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post