गोयनका संस्कृत विद्यालय में महारानी लक्ष्मीबाई का मना जन्मोत्सव

 अस्सी स्थित गोयनका संस्कृत विद्यालय में महारानी लक्ष्मीबाई का 188 वां जन्मोत्सव हर्ष व उल्लास से मनाया गया। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को अपने जीवन का आदर्श मानने वाली बहनों का एकत्रीकरण व प्रदर्शन वस्तुतः रोमांचक रहा। कार्यक्रम की शुरुआत न्यास के  महामंत्री राजेन्द्र प्रताप पांडेय एडवोकेट के आह्वान से दीप प्रज्वलित कर के हुआ। 

कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन को मना कर लक्ष्मीबाई की स्फूर्ति ऊर्जा उत्साह एवं अदम्य साहस को धारण किये हुए देश की आन बान एवं शान पर खुद को न्योछावर करने वाली भारतीय संस्कृति, संस्कारो एवं राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत बालिकाओं के कार्यक्रम हुए। उसके उपरांत महारानी लक्ष्मीबाई की भव्य शोभायात्रा स्मारक स्थल पर परिक्रमा के साथ पुष्पार्चन हुआ। आदर्श शिक्षा मंदिर के प्रतिभागियों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही बच्चो द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post