काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित दृश्य कला संकाय में तीन दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन और कुलदीप के साथ हुआ। तदोपरांत मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया। दृश्य कला संकाय में जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
बीएचयू दृश्य कला संकाय की ओर से आयोजित जन जातीय गौरव दिवस को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के डायरेक्टर अभिजीत दीक्षित ने संबोधित किया। दृश्य कला संकाय की डीन डॉ उत्तमा दीक्षित ने कहा कि यह आयोजन जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में हो रहा है। इस दौरान 15 से 26 तक अने को कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ शांति स्वरूप सिन्हा, डॉ अब्रेश कुमार, प्रो उत्तमा दीक्षित, सहित सैकड़ो की संख्या में दृश्य कला संकाय के छात्र-छात्राएं और शोध छात्र उपस्थित रहे।