काशी दुग्ध उत्पादक संगठन से बड़ी संख्या में जुड़ रही महिला दुग्ध किसान

20,000 से ज्यादा महिला दुग्ध किसानों के स्वामित्व वाली काशी दुग्ध उत्पादक संगठन (केएमपीओ) ने यहां घोषणा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंत तक मात्र दो साल के संचालन में वह 200 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा कर लेगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ मनवीर सिंह ने यहां बताया कि संगठन की आय में यह छह गुना वृद्धि होगी, क्योंकि 9 मार्च, 2022 को संचालन शुरू करने के बाद पहले पूर्ण वर्ष (2022-23) संगठन ने 37 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी। चुपचाप अपना कर्म करते हुए हम महिला दुग्ध किसानों की ऐसी एक सेना बन गए हैं, जो डेरी क्षेत्र में बड़े बदलाव का संदेश लेकर आये हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post