चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में शिल्प मेला में लगे हुए सहारनपुर के फर्नीचर मुख्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं मेले के संचालक अमन शर्मा ने बताया कि इस मेले में अपने पसंदीदा वुडन के फर्नीचर खरीद सकते है .
इसके अलावा कश्मीर के शाल, कंबल, उत्तराखंड के सदरी, क्राफ्ट, राजस्थानी सूट, राजस्थानी ज्वैलरी, पंजाब की फुलकारी, पंजाबी जूती, कानपुर के लेदर बैग, गुजरात की बेडशीट कुशनकवर, लकड़ी के घरेलू सामानों का संग्रह, बच्चों लिए तरह तरह के खेल खिलौने, खाने पीने के विविध स्टॉल लगाये गए हैं यह मेला 11 नवंबर तक चलेगा मेले में पधार कर इसका लाभ उठाए।
Tags
Trending