वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के लच्छिमनपुर में एक महिला की हत्या से सनसनी फैल गई। 45 वर्षीय अनुपमा पटेल का शव घर के अंदर खून से लथपथ मिला, जबकि कमरे की कुंडी बाहर से बंद थी। दोपहर तक जब कोई हलचल नहीं दिखी, तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर पहुंचे तो महिला का सिर और चेहरा पत्थर से कुचला हुआ मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना पर शिवपुर थानाध्यक्ष, एसीपी कैंट नितिन तनेजा, एसओजी टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और परिजनों एवं पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि अनुपमा बुधवार रात घर में अकेली थीं और सुबह उनका शव बरामद हुआ।एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कादयान ने बताया कि हत्या अत्यंत क्रूर तरीके से की गई है और सभी कोणों से जांच की जा रही है। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। इलाके में तनाव और शोक का माहौल है, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Tags
Trending

