वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र में बीती रात अचानक एक बंद साड़ी की गद्दी में आग लग गई। यह गद्दी, जो करीब 10 वर्षों से बंद पड़ी थी, अग्रवाल परिवार की बताई जा रही है जो फिलहाल शहर से बाहर रहते हैं। स्थानीय लोगों ने सुबह धुआँ उठता देख इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और तत्परता से आग पर काबू पा लिया। सौभाग्य से आग से किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन समय रहते आग बुझा दी गई जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Tags
Trending

