काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी में काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव का वार्षिक रुद्राक्ष महाअन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सवा लाख रुद्राक्ष से बाबा के मंदिर को बड़े ही भव्य और दिव्य तरीके से सजाया गया। बाबा को 56 प्रकार का भोग लगा जिसमें मेवा मिष्ठान चढ़ाया गया।
दोपहर से दर्शन पूजन के लिए भक्त कतारबद्ध होते रहे और मंदिर परिसर बाबा के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया बाबा की अलौकिक झांकी के दर्शन पूजन का क्रम देर रात्रि तक चलता रहा।
Tags
Trending