पंडित विक्रमादित्य मिश्र कि सातवीं पुण्य तिथि पर कंबल वितरण हुआ

भारत एकता जन विकास मिशन के तत्वाधान में शुक्रवार  को स्व० पंडित विक्रमादित्य मिश्र  कि सातवीं पुण्य तिथि पर  निःशुल्क कम्बल वितरण किया गया, इस दौरान वाराणसी के डी०सी०पी० काशी आर०एस० गौतम (आई०पी०एस०) ने कहा कि समाज में शिक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यों में समाज के सभी लोगों को अपना योगदान देना चाहिए। उसी क्रम में सी०एम०ओ० वाराणसी संदीप चौधरी ने कहा कि विक्रमादित्य मिश्र  ऐसे प्रवक्ता थे जिन्होंने देश में कितने विद्यार्थियों को शिक्षा दिया। जो देश की सेवा में लगे हैं।उसी क्रम में कबीर चौरा अस्पताल के सी०एम०एस० श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि इस आयोजन से देश में एक अच्छा सन्देश जाता है। 

कार्यक्रम में धन्यवाद तिलकराज कपूर ने किया कार्यक्रम के संयोजक स्वतंत्र मिश्रा ने सभी लोगों को स्मृत चिन्ह तथा अंग वस्त्र देकर सम्मान किया और कहा कि सामाजिक कार्य में सभी लोगों को आगे आना चाहिए।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post