माता आनंदमयी चिकित्सालय में पेयजल आपूर्ति संयंत्र का हुआ उद्घाटन

श्री माता आनंदमयी चिकित्सालय भदैनी परिसर में रोगियों एवं उनके परिजनों हेतु भूमिगत पेयजल संयंत्र का लोकार्पण हुआ । सर्वप्रथम अतिथियो ने अपने करकमलों द्वारा बटन दबा कर संयंत्र को सक्रिय किया और शुद्ध पेयजल प्रवाह का आरम्भ हुआ साथ ही निर्बल वर्ग में कम्बल तथा अन्न पैकट का वितरण अतिथियो द्वारा सम्पन्न हुआ ।लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि द्वय रहे पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ ,पद्मश्री डा राजेश्वर आचार्य तथा ख्यात चिकित्सक पद्मश्री डॉ कमलाकर त्रिपाठी।मान्य अतिथि रहे ए सी पी अतुल अंजान ।    

कार्यक्रम की अध्यक्षता ख्यात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार भटाचार्य ने की ।विशिष्ट उपस्थिति चिकित्सक डॉ ए के देव की रही आरम्भ में अतिथियो का स्वागत चिकित्सालय के सचिव डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया साथ ही डॉ सुनील ने समस्त गणमान्य अतिथियो का सम्मान अंगवस्त्रम माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव ने सरकार की ओर से चिकित्सालय को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प व्यक्त किया।धन्यवाद ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के के पांडेय ने किया। इस अवसर पर पार्षद चंद्रनाथ मुख़र्जी, पार्षद विजय द्विवेदी, आशुतोष ओझा, डॉ इशान मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post