काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के सेमिनार काम्प्लेक्स में "साइंस सोसाइटी एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट" विषयक अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दूसरे दिन उपस्थित वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। उक्त कार्यक्रम का आयोजन इन्टरनेशनल एकेडमी आफ बिजनेस, अमेरिका, दिवि फाउंडेशन, लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा किया जा रहा है। दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी,पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने विद्यार्थियों से कई अनुभव साझा किया।
विषय स्थापना प्रो जगदीश राय, स्वागत भाषण डा सुनील कुमार मिश्र, धन्यवाद ज्ञापन डा रत्न शंकर मिश्र ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डा स्वाती एस मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुमित सिंह,प्रो अमित राय ,बृजेश चन्द्र पाठक,रमेश वर्मा , रश्मि सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।