बीएचयू संगीत एवं मंच कला संकाय के नृत्य विभाग में व्याख्यान हुआ आयोजित

कथक बोलों का संकेतीकरण: सॉफ़्टवेयर दृष्टिकोण शीर्षक पर व्यख्यान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत एवं मंच कला संकाय, नृत्य विभाग में आयोजित किया गया जो समस्त छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध हुआ।व्यख्यान का शुभारम्भ महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विषय विशेषज्ञ विभा रामस्वामी को नृत्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. विधि नागर तथा विभाग की पूर्व छात्रा डॉ. सौर्या दवे द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् डॉ. नागर ने समस्त श्रोताओं को इस व्याख्यान के लाभों के बारे में सूचित किया। 

इसके बाद कथकनेक्ट डांस एकेडमी की संस्थापिका व निदेशिका, रामस्वामी ने विस्तार से अपने कार्य के बारे में बताया तथा साथ ही साथ उन्होंने भातखण्डे शैली में कथक बोलों के तकनीकी संदर्भ के लिए एक अद्वितीय सॉफ़्टवेयर बोल्स डिजिटल डॉक्यूमेंट रिपॉज़िटरी के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन अदिति थपलियाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. खिलेश्वरी पटेल ने किया। व्याख्यान के अंत में नृत्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. विधि नागर ने उपस्थित सभी श्रोताओं की सराहना की व धन्यवाद दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post