मैथिल समाज द्वारा महाकवि विद्यापति महोत्सव का हुआ समापन

मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक महाकुम्भ महाकवि विद्यापति महोत्सव बीएचयू राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो आर. आर झा कि अध्यक्षता में नागरीप्रचारिणी सभा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। महोत्सव के दुसरे दिन का उद्धघाटन  उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल और आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया| महोत्सव के मुख्य अतिथि रत्नेश झा कार्यपालक निदेशक रेल मंत्रालय को मिथिला संस्कृति के प्रतीक पाग, दुपट्टा, रुद्राक्ष की माला और महाकवि विद्यापति का चित्र संस्था के अध्यक्ष निरसन कुमार झा एडवोकेट ने सम्मानित किया।

समारोह के मुख्य अतिथि रत्नेश झा ने कहा कि महाकवि विद्यापति हिन्दी साहित्य के प्रथम कवि होने के साथ- साथ मैथिली भाषा साहित्य के भी प्रथम कवि थे। मैथिली काव्य के माध्यम से विद्यापति ने मैथिल समाज को जोड़ने का काम किया। पद्मविभूषण डा आदित्यनाथ झा ग्लोबल लीडर सम्मान ख्यात समाजसेवी एनआरआई अजय झा, राकेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन,जीएम यूबीआई गिरिश जोशी को दिया गया| महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक विजय कपूर ने समारोह में उपस्थित लोगों को विद्यापति जी द्वारा लिखे गीतों को गाकर महोत्सव में उपस्थित दर्शकों कि खूब तालियाँ बटोरी| ख्यात नृत्यांगना डा ममता टण्डन, डा रवि शंकर और विदिशा झा ने कथक पर मनोहारी प्रस्तुति दी|सुरभि के नृत्य निर्देशन में मिथिला का लोकनृत्य समा-चकेवा, जट-जटिन और झिझिया पर कलाकारों ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post