केयर एंड करियर स्कूल की मंडुआडीह शाखा का मना वार्षिकोत्सव

केयर एण्ड कॅरियर स्कूल के मण्डुवाडीह ब्रांच का वार्षिकोत्सव नवरस थीम पर आधारित 'फुलवारी' नागरी नाटक मण्डली के प्रेक्षागृह में बहुआयामी सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम बड़े ही मनमोहक, आकर्षक व भव्य रुप से प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ० दयाशंकर मिश्र आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० रति शंकर त्रिपाठी रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इसके पश्चात् मुख्य अतिथियों का स्वागत हुआ। 

इस अवसर पर केयर एण्ड कॅरियर स्कूल की प्रधानाचार्या अरुन्धति मिश्र ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। मेरिट अवार्ड के अन्तर्गत कक्षा 1 से 12 में सभी कक्षाओं में सर्वप्रथम तीन स्थान पाने वाले बच्चों को उनके उत्साह वर्धन के लिए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पं० राधे कृष्ण मिश्र स्मृति छात्रवृत्ति, मुख्य अतिथि ने चेक द्वारा प्रदान किया।

इसके अलावा बेस्ट स्टुडेन्ट अवार्ड, बेस्ट टीचर अवार्ड, इमरजिंग टीचर अवार्ड को मुख्य अतिथि ने ट्राफी व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया।प्रेक्षागृह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों अभिभावकों शिक्षकों औरछात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों में विलक्षण प्रतिभा छिपी होती है। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके विविध अभिनीत कला को प्रदर्शित करने का सर्वोत्तम मंच है।सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना से हुआ। इस क्लासिक वन्दना ने वातावरण को आध्यात्मिक रूप दिया । कार्यक्रम की अगली कड़ी मे बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जिससे सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन आदित्य अग्रहरि एवं स्वाति जैन ने किया । इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक  छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक गण शामिल रहे। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post