सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में लगाई गई विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी

सेन्ट के सी- मेमोरियल इंग्लिश स्कूल सूरजकुण्ड नई सड़क में महामना पं मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में विज्ञान तथा हस्तकला  प्रदर्शनी आयोजित की गयी। सर्व प्रथम विद्यालय के डायरेक्टर रवि नन्दन विवारी एवं प्रबन्ध निर्देशिका  तृप्ति तिवारी ने रीबन काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद विद्यालय के डायरेक्टर रवि नन्दन तिवारी व प्रबन्ध निर्देशिका तृप्ति तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक स्व. डा. कैलाश चन्द्र शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा विद्यालय की पूर्व अध्यक्षा स्व. डॉ गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया। 

इसके पश्चात यलो हाऊस की इन्चार्ज श्रेया कुमारी ने प्रदर्शनी के उद्‌देश्य के बारे में सभी को अवगत कराया।इस प्रदर्शनी में सभी ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक माडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। विद्यालय को बड़े ही सुन्दर व आकर्षक ढंग से बच्चों ने सजाया।वही सामाजिक विज्ञान वर्ग की प्रदर्शनी में बच्चों ने अपने माडल के माध्यम से एक लघु काशी की ऐतिहासिकता को बड़े ही बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया।कुछ कनिष्ठ वर्ग के बच्चों ने हस्तकला के आकर्षक माडलों को प्रस्तुत कर प्रदर्शनी में चार चाँद लगा दिया इस प्रदर्शनी में बच्चों की क्रियात्मक क्षमता का विकास बखूबी देखने को मिला।कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के डायरेक्टर  रविनन्दन तिवारी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें भी मालवीय जी की तरह समाज सेवा व देशभक्ति में तत्पर रहना चाहिए ।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post