काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित रक्त केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बीएचयू अस्पताल द्वारा हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यकम का उद्देश्य पूरे उत्तर प्रदेश में रक्त केंद्रों की व्यवस्था को सुदृढ़ करना है, जिसको लेकर के डायरेक्टर चिकित्सा विज्ञान संस्थान में रक्त केंद्र में बढ़ती टेक्नोलॉजी की जरूरत के बारे में ध्यान आकर्षित किया तथा रक्तदान के प्रति जागरूकता समाज में कैसे आए इसको लेकर के अपने विचार व्यक्त किया।
प्रोफेसर संदीप ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के टेक्नीशियन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लड बैंक से जुड़ी हुई विभिन्न बातों को बताया गया है कि कैसे ब्लड का टेस्ट करना है और अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे समस्या का समाधान किस तरह से करना है। इन सभी मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि सभी तकनीशियन को यह भी बताया गया कि अगर आपको ब्लड ग्रुप टेस्ट या फिर उसे मैच करने में दिक्कत आती है। तो उस समस्या को आप किस प्रकार से दूर कर सकते हैं इस पर भी उन्हें प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि इस पूरे ट्रेनिंग प्रोग्राम में 28 जनपदों से लोग आए हैं।