मलदहिया स्थित श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर से निकाली गयी पालकी शोभायात्रा

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलदहिया स्थित श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर का दो दिवसीय 12वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया प्रातः काल बाबा का काकड़ आरती व पंचामत से स्नान कराया गया बाबा को मनमोहक फूलों से युक्त हार अर्पित किया गया तत्पश्चात बाबा की आरती की गई।

पूरे मंदिर परिसर को सुंदर फूलों से सजाया गया श्री साईं बाबा की पालकी शोभायात्रा मलदहिया स्थित मंदिर परिसर से निकाली गई जो तेलियाबाग जगतगंज लहुराबीर होते हुए पुनः मंदिर परिषद में आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा के मार्ग में विभिन्न जगहों पर बाबा की आरती उतारी गई व शहनाई के मंगल ध्वनि के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा यात्रा के मंदिर परिसर पर पहुंचने पर आरती उतारी गई व बाबा का प्रिय भोजन खिचड़ी का प्रसाद भक्तों में वितरण किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रजनीश कनौजिया ने किया और  कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल,  राम भजन अग्रहरि  ,जगन्नाथ अग्रहरि, गुलशन कनौजिया ,आशीष कनौजिया, सत्य प्रकाश आर्य, इत्यादि उपस्थित रहे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post