बनारस रेल इंजन कारखाना, राजभाषा विभाग द्वारा नगर राजभाषा कार्यान्व समिति की छमाही बैठक आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए बासुदेव पांडा, अध्यक्ष, नराकास एवं महाप्रबंधक बरेका ने कहा कि प्रशासनिक कार्य आम जनता की भाषा में करके ही सरकार की योजनाओं को सामान्य लोगों तक पहुँचा सकते हैं एवं सच्चे अर्थों में लोक सेवक बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय में सरल हिंदी का प्रयोग किया जाए। हिंदी में कार्य करके हम स्वतंत्रता सेनानियों का सपना पूरा करते हैं, साथ ही आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की यात्रा को सुगम बनाते हैं। उन्होंने तकनीकी पुस्तकें मूल रूप से हिंदी में लिखने पर जोर दिया। बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ई-पत्रिका “बनारस दर्पण” का लोकार्पण किया गया। हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यालयों को सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व नीरज जैन, मुख्य राजभाषा अधिकारी, बरेका एवं उपाध्यक्ष, नराकास ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए रचनात्मक प्रयासों से अवगत कराया। इस अवसर पर वाराणसी स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय निगमों एवं स्वायत्तशासी संगठनों के कार्यालयों के विभागाध्यक्ष/प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।