आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल का उल्लास पूर्वक मना वार्षिकोत्सव

वाराणसी। आर्य महिला नागरमल  मॉडल स्कूल का 65 वा वार्षिकोत्सव समारोह आर्य महिला पी जी कॉलेज के सभागार में मनाया गया। काशी एक देवस्थली शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । कार्यक्रम के आरंभ में मॉडल स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अंजना दीक्षित और सीनियर कोऑर्डिनेटर रुद्र प्रताप सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के वार्षिक रिपोर्ट का वाचन डीन ऑफ एकेडमिक वंदना अग्रवाल ने किया  ।

इसके पश्चात विद्यालय की  सेवानिवृत शिक्षिका विमला मिश्रा को आजीवन उत्कृष्ट शैक्षिक सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया ।सम्मान के इस क्रम में विद्यालय के कक्षा 10 और 12 के उन छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने इस वर्ष अपनी बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर माता -पिता सहित विद्यालय का गौरव  बढ़ाया है। यह दोनों सम्मान विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अंजना दीक्षित तथा डीन ऑफ एकेडमिक वंदना अग्रवाल  ने सम्मिलित रूप से दिया। सम्मान और पुरस्कार वितरण के पश्चात विद्यालय की  छात्राओं द्वारा समारोह के शीर्षक के अनुरूप काशी की देव परंपरा को समर्पित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  अष्ट विनायक की वंदना से आरंभ हुए इस भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के नन्हे मुन्हों ने  मनमोहक नृत्य कर बाबा विश्वनाथ एवं कालभैरव से आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात बजरंगबली को समर्पित नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर छात्राओं ने जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम को सूफियाना अंदाज देते हुए कव्वाली गाकर छात्राओं ने सभागार को  जहां तालियों की गूंज से भर दिया वही कबीर अमृतवाणी की  प्रस्तुति से  प्राचीन भारत की गौरवशाली गुरु महिमा की याद दिलाते हुए सभी को उनके प्रति श्रद्धा से भर दिया।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य के आकर्षण राम अभिषेकम नृत्य नाटिका रही।  इस कार्यक्रम में डॉक्टर शशिकांत दीक्षित, डॉ केपी अग्रवाल,अंबरीश अग्रवाल, अजय त्रिवेदी, पूजा दीक्षित, अमूल्य शर्मा,  प्रोफेसर रचना दुबे सहित छात्राओं के अभिभावकजन तथा शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post