श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन केदार नाथ गली सोनारपुरा स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर में व्यास पंडित गोपाल सुंदर महाराज ने श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच बीच में सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत हुई।
श्रीमद् भागवत कथा का छठे दिन सर्वप्रथम व्यास पंडित गोपाल सुंदर महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा की गणेश वंदना विधि विधान से शुभारंभ कराया। छठे दिन कथा व्यास जी ने भगवान श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन किया।
इस मौके पर भजनो की प्रस्तुति हुई। भगवान श्री कृष्ण रुकमणी जी के समस्त श्रद्धालु भक्तजनों ने शादी में बारात निकाल कर वरमाला बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया उसके बाद व्यास पंडित गोपाल सुंदर महाराज ने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी जी के पैर धोकर पैर पखार कर पूजा अर्चना की। श्री भागवत कथा समारोह में सैकड़ों भक्तगणों का सैलाब उमड़ पड़ा आज कथा में हजारो सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
इसी कड़ी में बात करने पर चिंतामणि गणेश के महंत पंडित चल्ला सुब्बा राव शास्त्री ने बताया की श्रीमद्भागवत का कार्यक्रम हमारे स्वर्गीय चल्ला कृष्ण स्वामी के स्मृति में होता है ये कार्यक्रम पिछले 21 वर्षों से निरंतर चला आ रहा है यहां एक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी ।