श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

आगामी 22 जनवरी को श्रीराम जन्म भूमि में जब राम लला विराजमान होंगे तो सम्पूर्ण विश्व का हिंदू जनमानस धन्य हो जायेगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित त्रयंबकेश्वर हाल में अखिल भारतीय संत समिति , अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री काशी विद्वत परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने ये बात कही। उन्हों ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने को उस दिन देशी, विदेशी मेहमानों को लेकर लगभग 150 विमान विभिन्न राष्ट्रों के अयोध्या में उतरेंगे। संपूर्ण राष्ट्र में जश्न के साथ धार्मिक आयोजन होंगे व पूरे देश में दीपावली भी मनाई जाएगी। 

 इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अध्य७क्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. लोकनाथ पांडेय, प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह, समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों,समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पाताल पुरी मठ के महंत बाबा बालक दास, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत रामेश्वर पुरी जी महाराज, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा, महंत सुरेंद्र गिरी, काशी विद्युत परिषद के महासचिव प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी, विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री आनंद पाण्डेय, डॉ. मारुती नंदन मिश्रा, उषा पाण्डेय, विभा मिश्रा, ममता सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post