सुसुवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में 75वे गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन

सुसुवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल परिसर में 75वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर. डी. सिंह (रिटायर जूनियर कमीशन ऑफिसर इंडियन नेवी) एवं विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उप प्रबंधक प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय तथा समन्वयक एक के वर्मा के कर कमल द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। राष्ट्रगान एवं नारों का उद्घोष कर छात्र-छात्राओं द्वारा जोश के साथ परेड प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा भारत माता के तेल चित्र पर पुष्प अर्पण किया गया। 

विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच अपने बहुमूल्य विचार रखते हुए देश कर्तव्य एवं संविधान के प्रति आस्था के लिए सभी को जागरूक किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें पिरामिड प्रदर्शन, सामूहिक गीत, संस्कृत-हिंदी भाषण,स्केटिंग कौशल, लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रबंधक महोदय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा मुख्य अतिथि के सहयोग से मिष्ठान वितरण किया।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय समन्वय ए के वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय प्रबंधन के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिसमें शिक्षिका अपर्णा हालदार, वीणा सिंह, अर्चना रायजादा, शिक्षक महेंद्र विजय, ज्योति तिवारी,अरुण कुमार सिंह, एवं बच्चे लाल कुशवाहा का योगदान रहा

Post a Comment

Previous Post Next Post