हर घर सोलर रूफ टॉप योजना को बढ़ावा देने हेतु अपर मुख्य सचिव ऊर्जा ने की बैठक

अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में वाराणसी में हर घर सोलर रूफ टफ योजना को बढावा देने हेतु बैठक आयोजित हुई। ऊर्जा सचिव द्वारा इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए वाराणसी को सोलर औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा, कि काशी प्रधानमंत्री का लोकसभा क्षेत्र है,यहां सोलराइज़ेशन को आगे बढ़ाने हेतु मिशन मोड में लगातार अभियान चलाना होगा।

न्होंने नेडा की वेबसाइट पर इस योजना को प्रचारित करने तथा प्रश्नों के उत्तर भी वहाँ देने हेतु निर्देशित किया। इस योजना से सभी शिक्षण संस्थानों को कवर करते हुए आवासीय के साथ-साथ विभिन्न और भवनों को भी कवर करें।  केवल रिहायशी आवास पर ही फोकस न रहें। सचिव ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को भवनों के नक्शे पास करने के दौरान भी सोलर योजना के संबंध में एनओसी को देखने हेतु निर्देशित किया। बैठक के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए यूपी नेडा के सचिव अनुपम शुक्ला ने कहा कि लोगों को जागरुक करते हुए हर घर सोलर अभियान को और आगे बढ़ाया जाएगा। जिससे कि लोग अपने घरों की खाली छत पर इसका उपयोग कर सकें। इसके लिए पंपलेट और अन्य प्रचार माध्यमों का सहारा लिया जाएगा। यह पर्यावरण के एकदम अनुकूल है,और किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंचाता है।




Post a Comment

Previous Post Next Post