बरेका को प्राप्त हुआ आई.एस.ओ. 50001 (ऊर्जा प्रबन्धन) सर्टिफिकेट

बरेका को मैंचेस्टर यू.के. की महत्वपूर्ण संस्था एल.एम.एस. एससेस्मेंट से आई.एस.ओ 50001 (ऊर्जा प्रबन्धन) का पुनः प्रमाणन प्रमाण पत्र लगातार तीसरी बार प्राप्त हुआ। बरेका को यह उपलब्धि ऊर्जा प्रबन्धन के बेहतर कार्यान्वयन एवं ऊर्जा बचत के लिये प्राप्त हुआ है। इस सर्टिफिकेट के मापदंडों पर खरा उतरने के लिए दस मानकों पर खरा उतरने की जिम्मेवारी होती है, जिसे बरेका ने निर्धारित समय में पूरा करने में सफलता पाई है।

बरेका में ऊर्जा प्रबन्धन की निगरानी के लिए यू.के. की महत्वपूर्ण एजेंसी एल.एम.एस. एससेस्मेंट लिमिटेड ने लखनऊ स्थित सर्टिफिकेशन एजेंसी को नियुक्त किया जिसने बरेका में ऑडिट करने के बाद बरेका को इस उपलब्धि के योग्य पाया और इस प्रमाण पत्र के लिये संस्तुति की। 

महाप्रबंधक बासुदेव पांडा के नेतृत्व एवं दिशानिर्देश के अनुरूप उपरोक्त सर्टिफिकेट को प्राप्त करने में सभी बरेका कर्मियों ने अपना योगदान दिया. इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस के श्रीवास्तव ने बरेका कर्मियों को शुभकामनाएँ देते हुए इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि कहा. बरेका के प्रबन्धन प्रतिनिधि एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/क्यू.एम.एस. रामजन्म चौबे ने इसे सभी बरेका कर्मियों के अथक प्रयास का परिणाम बताया. 

Post a Comment

Previous Post Next Post