वाराणसी और आसपास के जनपदों में 9 जनवरी तक बारिश की संभावना

वाराणसी में लगातार तापमान लुढ़कने से ठंड बढ़ जा रही है। रात में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है। वहीं शुक्रवार की शाम से हो रही बारिश से मौसम बदल गया है। IMD और मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी 9 जनवरी तक मौसम की इसी प्रकार रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने 6 जनवरी को यूपी के कई जनपदों में तूफानी बारिश की संभावना जताई है। 7 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 8 और 9 जनवरी को एक बार फिर बारिश होने का अनुमान है। वाराणसी में शनिवार की सुबह काले बादल छाए रहे। वहीं कई क्षेत्रों में छुटपुट बारिश भी हुई। ऐसे में 6 जनवरी को भी वाराणसी मंडल में जमकर बारिश होगी। बनारस में 5 जनवरी की रात तापमान 15 डिग्री रहा और छुटपुट बारिश पूरे रात होती रही। जिससे मौसम में ठंड बढ़ गई है। यहां हवा 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post