ज्ञानवापी मामले में जिला जज द्वारा 24 जनवरी की दी गई अगली तारीख

वाराणसी के ज्ञानवापी मामलों में आज जिन मामलों में फैसला आना था। उन सभी मामलों में जिला जज वाराणसी ए के विश्वेश ने अगली तारीख लगाते हुए 24 जनवरी की तारीख तय कर दिया है। इस बीच उन्होंने सभी पक्षों से आपत्तियां मांग ली हैं।

लेकिन किसी के भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया है। अधिवक्ता ने बताया कि ज्ञानवापी प्रकरण में जनपद न्यायाधीश वाराणसी से आज अपेक्षा थी कि वह एएसआई सर्वे की कॉपी सभी पक्षकारो को उपलब्ध कराएंगे परंतु हमें जो तिथि मिली है वह 24 जनवरी की मिली है और इस बीच में एएसआई ने चार सप्ताह का समय मांगा था हाई कोर्ट के आदेश के मद्दे नजर तो उन दोनों पर विचार करते हुए न्यायाधीश ने एएसआई को मात्र तीन सप्ताह का समय दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post