हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री नीलकंठ महादेव मंदिर एवं श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर, लोहामंडी मलदहिया के 14वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय साईं उत्सव 2025 के अंतर्गत शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई।
साईं बाबा की सुसज्जित पालकी मंदिर परिसर से विधिविधान के साथ निकली, जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में साईं भक्तों ने भजन-कीर्तन करते हुए बाबा के जयकारे लगाए, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया। इस अवसर पर डमरू दल द्वारा डमरू वादन किया गया साथ ही नृत्य नाटिका आकर्षण का केंद्र रहे।
वहीं मंदिर प्रांगण में महाआरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण किया।आयोजनकर्ता रजनीश कनौजिया ने बताया कि साईं उत्सव का उद्देश्य श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया।साईं उत्सव के इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों, साईं भक्तों एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

.jpeg)
