मुंबई टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया। शनिवार को मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में टीम की घोषणा की।
चयन समिति ने अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया है, जबकि शुभमन गिल को इस बार स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही ईशान सिंह और रिंकू सिंह को भी मौका दिया गया है।बीसीसीआई के अनुसार, घोषित भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज में भी हिस्सा लेगी।
इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है।टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबले से होगी। इसी दिन भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा, हालांकि इसके वेन्यू की घोषणा अभी नहीं की गई है।भारतीय टीम के ऐलान के बाद क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह का माहौल है और चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

.jpeg)
