प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बाबा श्री बटुक भैरवनाथ जी का वार्षिक त्रिगुणात्मक श्रृंगार सात्विक, राजसी एवं तामसी का भव्य आयोजन 21 एवं 22 दिसंबर को श्री बटुक भैरव मंदिर, कमच्छा, वाराणसी में सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन श्रद्धालु भक्तों के सहयोग से संपन्न होता है।
यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान मंदिर के महंत जितेंद्र मोहन पुरी (विजय गुरु) ने दी। उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर, रविवार को प्रातः 4 बजे पंचामृत स्नान के पश्चात श्वेत पुष्पों द्वारा सात्विक श्रृंगार, सात्विक पूजन एवं मंगला आरती की जाएगी। सायं 4 बजे विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों एवं आभूषणों से राजसी श्रृंगार तथा छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। इसके उपरांत रूद्र बटुक महायज्ञ होगा।
रात्रि 8 से 9 बजे के बीच बाबा की महाआरती संपन्न होगी। रात्रि 10 बजे तामसी श्रृंगार एवं तामसी पूजन किया जाएगा, जिसके पश्चात अष्टमकार द्वारा चक्रासन पूजन होगा।22 दिसंबर, सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे से बटुक पूजन का आयोजन किया जाएगा।महंत जी ने सभी भक्तों से आग्रह किया कि वे इस पावन अवसर पर बाबा के तीनों स्वरूपों के दर्शन कर पुण्य के भागी बनें।इस अवसर पर व्यवस्थापक, महंत परिवार एवं मंदिर से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।

.jpeg)
