सीटी से दबाई जा रही सच्चाई की आवाज़? अजय राय ने बुलडोजर राजनीति पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी स्थित अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में मोदी–योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला। नशीले कफ सिरप कांड को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष और असहमति की आवाज़ों पर तुरंत बुलडोजर चलाने वाली सरकार इस गंभीर अपराध में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रतीकात्मक रूप से बुलडोजर दिखाते हुए और सीटी बजाकर कहा कि “बाबा के बुलडोजर को ठंड लग गई है क्या? क्या डबल इंजन की सरकार सीटी बजवाकर सच की आवाज दबा रही है?” उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार की कार्रवाई चयनात्मक है और अपराधियों व माफियाओं के सामने बुलडोजर बेबस नजर आता है।

अजय राय ने कहा कि जब पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर नशीले कफ सिरप मामले में सवाल उठा रहे थे, तब उनकी पेशी के दौरान सीटी बजाकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया।प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल विदेश में बैठकर खुलेआम रील बना रहा है, जबकि केंद्र और राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब गोवा के लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से गिरफ्तार कर भारत लाया जा सकता है, तो फिर शुभम जायसवाल को भारत क्यों नहीं लाया जा रहा? उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, ऐसे में सरकार को और अधिक संवेदनशील होना चाहिए। 

कांग्रेस की प्रमुख मांगें पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस ने स्पष्ट मांगें रखीं—नशीले कफ सिरप मामले के सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।घोटाले से जुड़े सभी लोगों के बैंक खातों की गहन जांच कराई जाए।मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल को विदेश से भारत लाकर तुरंत गिरफ्तार किया जाए।अवैध कमाई से बनी करोड़ों की संपत्तियों और कोठियों पर बुलडोजर चलाया जाए।अजय राय ने चेतावनी दी कि यदि सरकार निष्पक्ष नहीं हुई और कानून सबके लिए समान रूप से लागू नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी। साथ ही उन्होंने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के साथ दुर्व्यवहार न किए जाने और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष, पार्षद दल नेता गुलशन अली, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनीष मोरोलिया, डॉ. राजेश गुप्ता, अरुण सोनी, वकील अंसारी, ओमप्रकाश ओझा, चंचल शर्मा, अब्दुल हमीद डोडे, विनीत चौबे, सुनील राय, घनश्याम सिंह, अजित सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post