इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) का वार्षिक चुनाव 21 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। चुनाव अधिकारी डॉ. अजीत सैगल ने बताया कि इस चुनाव में कुल 2135 चिकित्सक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि वोटर लिस्ट को सात भागों में विभाजित कर सात काउंटर बनाए गए हैं, जहां नाम सत्यापन के बाद बैलट से 20 बूथों पर मतदान होगा। सीनियर सिटीजन चिकित्सकों के लिए अलग मतदान स्थल निर्धारित किया गया है। प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण स्टेट काउंसिल मेंबर का बैलट दो पृष्ठों में तैयार किया गया है।
पदाधिकारियों, एक्जीक्यूटिव मेंबर एवं स्टेट काउंसिल मेंबर के बैलट अलग-अलग रंग के होंगे, जिन्हें संबंधित रंग के बैलट बॉक्स में ही डालना अनिवार्य होगा, अन्यथा वोट अमान्य माना जाएगा। मतदान के लिए केवल सरकारी पहचान पत्र ही मान्य होंगे तथा मतदान क्षेत्र में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा।चुनाव संचालन में डॉ. प्रभाकर शुक्ला, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. के.सी. गुप्ता, डॉ. संजय मेहता, डॉ. सफीक हैदर एवं डॉ. वी.के. सिंह सहयोग करेंगे।

.jpeg)
