चितईपुर थाने के आसपास के क्षेत्र में चलाया गया स्वच्छता अभियान

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के मुताबिक भाजपा द्वारा देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान जगह-जगह चलाया जा रहा है। देशभर के मंदिर और पूजा स्थल के आसपास के क्षेत्रों में विशेष तौर पर यह अभियान चलाया जाएगा। बता दे की काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असि क्षेत्र में झाड़ू चला कर पूरे देश में स्वच्छता का संदेश दिया था। इसी क्रम में चितईपुर थाना क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान चितईपुर थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार चौकी प्रभारी अजय कुमार के साथ ही चितईपुर के समस्त सफाईकर्मी अभियान में शामिल हुए। करौंदी वार्ड 33के पार्षद श्याम भूषण शर्मा सुसुवाही वार्ड नंबर 39 के पार्षद सुरेश कुमार पटेल  द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई किया गया। सफाई कर रहे समस्त लोगों ने इस दौरान संकल्प लिया कि हम लोग समस्त मोहल्ले के साथ ही पूरे शहर को स्वच्छ बनाने में अपना भरपूर सहयोग देंगे तथा लोगों को जागरुक भी करेंगे कि लोग शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। सफाई कार्य के दौरान लोगों ने यह भी कहा कि काशी धीरे-धीरे स्वच्छ हो रहा है। जिसको लेकर लगभग काशी की जनता जागरुक हो रही है। उन्होंने कहा कि यह सफाई अभियान का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी तक हम लोग अपने वार्डों में चलाएंगे। हम लोगों का क्षेत्र पहले ग्रामीण क्षेत्रों में था अब इसे नगर निगम में शामिल किया गया है। हम लोग नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। सफाई अभियान के दौरान सफाईकर्मी और सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post