बीएचयू आईआईटी के छात्रा से गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेसजनों ने दिया धरना

बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन देखने को मिला । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में राज्यपाल के नाम से ज्ञापन भेजा गया । ज्ञापन के जरिए बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपियों के साथ-साथ 60 दिन तक उनको शरण देने वाले उनके लोगो पर न्यायिक जांच की मांग की गई।

 इसके साथ आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीएचयू की घटना में शामिल कोई अन्य होता तो अब तक उन सब के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही हो गयी होती।

Post a Comment

Previous Post Next Post