लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होगा जल्द शुरू

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण जल्द शुरू होगा। शासन की ओर से जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है। इसके लिए शासन ने 550 करोड़ रुपये की पहली किस्त से एक हजार किसानों से 61 हेक्टेयर जमीन का बैनामा पूरा हो गया है। शेष एक हजार किसानों से 56 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए 426 करोड़ रुपये की डिमांड भेजी है। एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए 117 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण के लिए शासन ने 1093 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।

इसमें पहले चरण में जारी किए गए 550 करोड़ रुपये खर्च हो गए। रनवे एक्सटेंशन के साथ ही नई टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो टर्मिनल, विमान स्टैंड, विमान हैंगर, कैट थ्री प्रणाली के इंस्टालेशन सहित कई कार्य होंगे। विस्तारीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। घमहापुर और कर्मी गांव में एसडीएम पिंडरा के नेतृत्व में कैंप लगाकर रजिस्ट्री कराया गया। एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए घमाहापुर कर्मी के कुल 60 किसानों की एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री की गई है। 426 करोड़ रुपये की डिमांड भेजी गई है। 15 फरवरी तक बैनामा करा लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post