लंका पुलिस ने दो अभियुक्तों को 9 किलो अवैध गांजे संग किया गिरफ्तार

02 अन्तर्राजीय अभियुक्त को लंका पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 09 किलो अवैध गांजा व चोरी के लगभग 3.5 लाख रुपये के कुल 04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए।पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा जनपद में होने वाली चोरी एवं मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में लंका पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तगण बादल कुमार महतो और विकाश महतो को गिरफ्तार किया गया।

जिनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हमलोग मूलतः झारखण्ड के रहने वाले हैं तथा बिहार से गांजा लेकर आते है तथा विभिन्न शहरों में बेचते हैं एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मोबाइल की चोरी करते है,तथा उसे आते जाते लोगों या ट्रेनों में बेच देते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post