बोलेरो से बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने सिपाही को कुचला

यूपी के कौशाम्बी में सरायअकिल के पटेल चौराहा पर सोमवार भोर बोलेरो से बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने सिपाही को कुचल दिया। मौके पर सिपाही की मौत हो गई। सिपाही की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिपाही की पहचान बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड निवासी अवनीश कुमार दुबे (26) के रूप में हुई है।


निरीक्षक विनीत कुमार सिंह ने बताया कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि के बीच पुरखास गांव के मजरा बजहा के धीरेंद्र सिंह के घर से तीन बकरा चोरी हो गए थे। चोर बोलेरो से बकरा चोरी करने आये थे। चोरी की जानकारी होने पर धीरेंद्र ने डायल 112 पर मामले की जानकारी दी। 112 के सिपाहियों ने मामले से तिल्हापुर चौकी को अवगत कराया। सिपाही अवनीश कुमार दुबे और अभिषेक गुप्ता पुरखास चौराहे पर गश्त पर थे। सूचना मिलने के बाद दोनों सिपाहियों ने बोलेरो में बकरा लेकर भाग रहे बदमाशों का बाइक से पीछा किया।  पीछा कर रहे सिपाही अवनीश और अभिषेक पटेल चौराहे पर पहुंच कर चौराहे पर रखी बैरीकेड को सड़क पर लगाने लगे। इसी बीच बदमाशों ने बीच सड़क पर सिपाही अवनीश को कुचलते हुए बोलेरो को लेकर भाग निकले। साथ में मौजूद सिपाही अभिषेक ने घटना की सूचना थाने पर दी।


 












Post a Comment

Previous Post Next Post