लहुराबीर स्थित महामंडल पार्क मे पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मार्च 2023 में संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन में बर्खास्त किए गए संविदा कर्मचारी के विषय पर चर्चा की गई इसके साथ ही जो अभी अनुबंध हो रहे हैं मानव संसाधन के नाम पर उसमें हो रही त्रुटि पर विचार विमर्श किया गया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती कराई जा रही है।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में 3000 कर्मचारी परिचालकों को निकालने की तैयारी की गई है जिसका उदाहरण पूर्वांचल में भी कुछ सब स्टेशनों पर भूतपूर्व सैनिकों को तैनात किया जा रहा है जो हमारे यहां 15 से 20 सालों से परिचालक का काम करते आ रहे हैं अनुभवी लोगों को हटाकर बिना अनुभव के भूतपूर्व सैनिकों की तैनाती हो रही है। इस सापेक्ष में हमारी मांग है कि बर्खास्त कर्मियों को बहाल किया जाए और परिचालकों को बहाल करते हुए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए।